मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2025 9:08 पूर्वाह्न

printer

हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश से राहत मिलने की सम्भावना

 

हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में तेज मॉनसूनी बारिश से राहत मिलने की सम्‍भावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य में 12 सितम्‍बर तक हल्‍की से सामान्‍य वर्षा होने की आशा है। इस मॉनसून के दौरान राज्‍य में भू-स्‍खलन की 135, अचानक बाढ़ की 95 और बादल फटने की 45 घटनाएं दर्ज हुई हैं। केवल लाहौल स्‍पीति में ही भू-स्‍खलन की 27 और अचानक बाढ़ की 56 घटनाएं हुई। मंडी जिला बादल फटने से सबसे अधिक प्रभावित रहा। राज्‍य के कई जिलों में सामान्‍य जीवन अब भी बुरी तरह बाधित है और जन-जीवन की बहाली के प्रयास जारी हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला