हंगरी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय- आई सी सी से हटने की घोषणा की है। यह निर्णय प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से मिलने के बाद किया। बेन्यामिन नेतन्याहू पर आई सी सी का गिरफ़्तारी वारंट है। ओरबान के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ गेरगेली गुलियास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हंगरी आज आई सी सी से अपनी वापसी की प्रक्रिया शुरू करेगा। इससे पहले श्री ओरबान ने कहा था कि उनका देश इसलिए पीछे हट रहा है क्योंकि आई सी सी बहुत राजनीतिक हो गया है।
Site Admin | अप्रैल 3, 2025 9:09 अपराह्न
हंगरी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय- आई सी सी से हटने की घोषणा की है
