सोमालिया की राजधानी, मोगादिशु में कल समुद्र तट के किनारे एक होटल पर हुए हमले में 35 लोगो की मौत हो गई है और 126 घायल हो गए। आतंकवादी संगठन, अल-कायदा से जुड़े सशस्त्र गुट, अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस प्रवक्ता अब्दीफतह अदन हसन ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। होटल में फंसे नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सुरक्षा बलों ने एक विस्फोटक से भरी कार को भी निष्क्रिय कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
सोमालिया के प्रधानमंत्री, हसन अली खैरे ने हमले की निंदा की है।