गृह मंत्रालय ने आज कहा है कि सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि वे मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में स्थिति नाजुक बनी हुई है। मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि दोनों समुदायों के शरारती लोग हिंसंक गतिविधियों में लगे हुए हैं जिसमें कुछ लोगों की जानें भी गई है। बयान में कहा गया है कि जो लोग हिंसा या तोड-फोड की गतिविधियों में लगे हुए हैं उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की गतिविधियों की जांच राष्ट्रीय जांच अभिकरण को सौप दी गई है। लोगों से कहा गया है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें तथा कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सुरक्षा बलों को सहयोग करें।
Site Admin | नवम्बर 16, 2024 4:37 अपराह्न
सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि वे मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं-गृह मंत्रालय
