मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 7:57 अपराह्न

printer

सरकार ने नागरिकों को प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के फर्जी पोर्टल के प्रति आगाह किया है

सरकार ने नागरिकों को प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के फर्जी पोर्टल के प्रति आगाह किया है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने आज कहा कि कुछ वेबसाइट सरकार के उपक्रम होने का झूठा दावा कर रही हैं। मंत्रालय ने सभी नागरिकों, नियोक्ताओं और हितधारकों को धोखाधड़ी वाली वेबसाइट और भर्ती के झूठे दावों से सतर्क रहने की सलाह दी है। मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे पोर्टल के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और न ही कोई भुगतान करें।

    मंत्रालय ने कहा कि ये वेबसाइट कथित रूप से मंत्रालय के नाम से अखिल भारतीय स्तर पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही हैं। मंत्रालय ने इन वेबसाइट से किसी भी प्रकार से संबद्ध होने से इनकार किया। मंत्रालय ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रामाणिक जानकारी और सेवाओं के लिए, नियोक्ता प्रधानमंत्री विकासित भारत रोजगार योजना के पोर्टल pmvbry.epfindia.gov.in या pmvbry.labour.gov.in पर एकमुश्त पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला