सरकार ने कई समाचार चैनल और सोशल मीडिया पोस्ट की उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा था कि चीनी उपग्रहों ने पाकिस्तान की सहायता की है। पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी की फैक्ट चैक इकाई ने स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उन्होंने यह बयान नहीं दिया है। लोगों से सतर्क रहने और भ्रामक सूचनाओं के झांसे में ना आने का आग्रह किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ को संबोधित एक फर्जी पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीआईबी ने कहा कि यह पत्र पाकिस्तानियों द्वारा गलत सूचना फैलाने के उद्देश्य से झूठे प्रचार अभियान के अंतर्गत फैलाया जा रहा है। लोगों से गैर-सत्यापित जानकारी साझा करने से बचने और सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने का आग्रह किया गया है।