मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2025 5:46 अपराह्न

printer

शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के दूसरे चरण में अंगीकार 2025 अभियान शुरू किया

आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी  के दूसरे चरण के अंतर्गत अंगीकार 2025 अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के दौरान देश भर में इस योजना के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करके प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के कार्यान्वयन में तेजी लाई जाएगी। साथ ही आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी और पहले से स्वीकृत घरों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत एक करोड़ 20 लाख घरों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 94 लाख से अधिक पक्के घर पहले ही लाभार्थियों को दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि अंगीकार अभियान शेष घरों के निर्माण को पूरा करने में सहायता करेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला