विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा-डब्ल्यू.टी.एस.ए. 2024 ने दूरसंचार के क्षेत्र में मानकीकरण के आधुनिक क्षेत्रों के लिए आठ नये प्रस्ताव पारित किये हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल जन बुनियादी क्षेत्रों में बढ़ती मानकीकरण, टिकाऊ मेटावर्स मानकीकरण के विकास और मजबूती तथा आपातकालीन संचार के लिए हेंडसेट-ड्राइव्ड कॉलर लोकेशन प्रावधान जैसे उपाय शामिल हैं। नई दिल्ली में इस महीने की 15 तारीख से शुरू हुए दस दिवसीय डब्ल्यू. टी. एस.ए 2024 सम्पन्न हो गई है। इसमें वैश्विक दूरसंचार तथा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के बारे में नये प्रस्ताव पारित किये गये हैं। दस दिवसीय सम्मेलन डब्ल्यू.टी.एस. 2024 से भविष्य में दूरसंचार के क्षेत्र में टिकाऊ मानकीकरण गतिविधियों को दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत ने डिजिटल विभाजन को दूर करने और जेंडर डिवाइड के बीच तालमेल बनाने की दिशा में बडी छलांग लगाई है।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के महासचिव डोरीन बॉगडन मार्टिन ने इस सम्मेलन को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि डब्ल्यू. टी. एस. तकनीकी मानक उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
संचार राज्य मंत्री डॉक्टर चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि सम्मेलन में 164 देशों से 3 हजार 7 सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।