विदेश और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गुरुवार से आइसलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर जाएँगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अपनी यात्रा के दौरान श्री कीर्ति वर्धन भारत-नॉर्डिक ट्रैक 1.5 संवाद के दूसरे संस्करण में भाग लेंगे। वे उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे। श्री सिंह आइसलैंड की संसद के स्पीकर, आइसलैंड के विदेश मंत्री और संवाद में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठकें करेंगे। वे आइसलैंड में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि श्री कीर्ति वर्धन की आइसलैंड की आगामी यात्रा भारत-आइसलैंड संबंधों के साथ-साथ भारत और नॉर्डिक देशों के रणनीतिक और अनुसंधान समुदायों के बीच बातचीत को भी मजबूत करेगी।
Site Admin | सितम्बर 2, 2025 10:04 पूर्वाह्न
विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गुरुवार से आइसलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर जाएँगे
