विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत अब बहुत अधिक उम्मीदों और जिम्मेदारियों वाला देश बन गया है। आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अब दुनियाभर में सबसे पहले भारत की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा की जाती है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों के साथ भारत के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं और विदेश में काम कर रहे भारतीयों की संख्या भी काफी बढ़ी है। विदेश मंत्री ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में भारत की प्रगति का एक कारण यह भी है कि आपूर्ति श्रृंखला के मार्ग का नए सिरे से निर्धारण किया गया है।
Site Admin | दिसम्बर 15, 2024 7:50 अपराह्न
विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत अब बहुत अधिक उम्मीदों और जिम्मेदारियों वाला देश बन गया है
