असम में अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस आज लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पावर कार और इंजन सहित आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।