मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 27, 2024 3:20 अपराह्न

printer

लातेहार पुलिस ने बंदुआ जंगल से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया

लातेहार पुलिस ने बंदुआ जंगल से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि ये उग्रवादी आगजनी और फायरिंग की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस बल ने दो उग्रवादियों को घेरकर पकड़ लिया।

    वहीं जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपांव जंगल के पास नवाडीह में आपसी झगड़े में माओवादी कमांडर छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का अभियुक्त था।

 

आज सुबह उसका शव बरामद हुआ है। पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उन महानिरीक्षक वाईएस रमेश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में खरवार की हत्या हुई है।