लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण दार्जिलिंग के पर्वतीय क्षेत्रों के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। पिछले 36 घंटों में अधिकांश पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई हैं। कुछ इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ने की भी खबर है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। बारिश और भूस्खलन के कारण कर्सियांग और दार्जिलिंग से सटे कई क्षेत्रों में यातायात भी प्रभावित हुआ है।