बलूचिस्तान में आम लोगों पर पाकिस्तानी सेना का अत्याचार तथा उन्हें जबरन गायब किए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस बीच, सेना ने तीन और बलूच नागरिक को जबरन गायब कर दिया है। बलूच राष्ट्रीय आंदोलन के मानवाधिकार विभाग, पाक के अनुसार पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न इलाकों से जबरन गायब करने की घटनाएं बढ़ी है।
मानवाधिकार विभाग ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने ग्वादर जिले के कुलदान जिवानी के रहने वाले समीर बलूच को जबरन गायब कर दिया। सोशल मीडिया पोस्ट में, पाक ने बताया कि शनिवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान दो बलूच व्यक्तियों – अल्ताफ बलूच और गालिब बलूच को उनके घरों से जबरन गायब कर दिया गया। इससे पहले, पाक ने एक और घटना में दुकानदार जाकिर अली का बुधवार को उनके पड़ोस से अपहरण हो गया था।
पाक ने यह भी बताया कि केच के बलगाटर निवासी 17 वर्षीय सिराज बलूच को शुक्रवार को तुर्बत शहर के स्टार प्लस मार्केट के पास से जबरन गायब कर दिया गया।