राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि भारत और मलावी के बीच सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं। मलावी के लिलोंग्वे में भारत-मलावी व्यापार सम्मेलन में राष्ट्रपति ने कहा कि भारत 1964 में मलावी की स्वतंत्रता के तुरंत बाद उसके साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले पहले देशों में से एक था। उन्होंने कहा कि भारत और मलावी के बीच वाणिज्यिक संबंध ऐतिहासिक हैं। भारत वर्तमान में मलावी का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनो देश कई क्षेत्रों में संबंध स्थापित करने के लिए एक साथ आ सकते हैं।
इससे पहले, राष्ट्रपति तीन अफ्रीकी देशों की सप्ताह भर की यात्रा के अंतिम चरण में मलावी पहुँचीं। यह भारत के किसी राष्ट्रपति की मलावी की पहली यात्रा है। वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति मलावी के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे।