रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में निगम द्वारा सीवरेज के लिए खोदे गए गड्डे में कल तीन बच्चे गिर गए, जिनमें से एक बालक की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। इस मामले में निगम आयुक्त ने जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, प्रभारी सहायक अभियंता, उप अभियंता और जल कार्य ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें चौबीस घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है।
वहीं, महापौर मीनल चौबे ने सभी कॉलोनी और निगम परिसर के सेप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेन होल को ढंकने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद रायपुर जिला प्रशासन द्वारा मृतक बालक के परिवारजनों को तत्काल चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है।