मौसम विज्ञान केन्द्र रांची ने 29 और 30 मई को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 29 मई को गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाईबासा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 30 मई को राजधानी रांची सहित संताल परगना के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है। विभाग ने एक जून तक राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
Site Admin | मई 27, 2025 12:53 अपराह्न
राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
