मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2025 7:55 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में एक ड्रोन निर्माण कंपनी का किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा में एक ड्रोन निर्माण कंपनी और इंजन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि आधुनिक युद्धों में ड्रोन की अहम भूमिका है। श्री सिंह ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को मज़बूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस पहल से क्षेत्र में पांच हजार से अधिक रोज़गार सृजित होंगे।

श्री सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर दृढ़ संकल्प, विज्ञान और साहस का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ हमारे सैनिकों की बहादुरी का प्रमाण है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के वैज्ञानिक नवाचारों की क्षमता को भी प्रदर्शित करता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शस्त्र और ज्ञान के समन्वय से ही राष्ट्र सशक्त बनता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।