यूक्रेन ने रूस के ब्रयांस्क इलाक़े में द्रुज्बा तेल पाइपलाइन पर हमला किया है जिससे काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, रूस ने इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। रूस इस पाइपलाइन के माध्यम से हंगरी और स्लोवाकिया को तेल की आपूर्ति करता है। वर्ष 2022 में यूक्रेन पर हमले बाद यूरोप के अन्य देशों ने रूस से संबंध तोड लिये थे लेकिन हंगरी और स्लोवाकिया ने रूस से ऊर्जा की आपूर्ति लेनी जारी रखी थी।