मौसम विभाग ने आज नई दिल्ली में मध्यम से तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि ने कहा है कि हिमालयी राज्यों, विशेषकर उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश होगी। विभाग ने आज पंजाब में बारिश के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। डॉ. जेनामणि ने कहा कि पूर्वी भारत में ओडिशा और छत्तीसगढ़ में पूरे दिन मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।
इस बीच, यमुना में बढ़ते जलस्तर के कारण दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श जारी किया है कि पुराना लोहे का पुल अगले आदेश तक या आज शाम चार बजे तक यातायात और आम जनता की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। यातायात पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और पर्याप्त समय से यात्रा की योजना बनाने की भी सलाह दी है।