मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 8:51 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की

 

मौसम विभाग ने गुजरात क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कल तक अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। विभाग ने दक्षिणी कर्नाटक के आंतरिक भागों और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है। दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में कल रात से हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाएं चल रही हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला