मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के स्कूलों में ईट राइट मूवमेंट के तहत स्थानीय अनाज जैसे मंडुआ और झंगोरा को मिड डे मील में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिये सहकारिता विभाग के माध्यम से मिलेट्स की खरीद की जाएगी। मुख्य सचिव ने बताया कि शुरूआती चरण में प्रदेश में छह मॉडल ईट राइट स्कूल विकसित किए जाएंगे। देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की 22वीं बैठक की अध्यक्षता के दौरान मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) की समीक्षा की। इस दौरान देहरादून के एक सहायता प्राप्त विद्यालय, हरिद्वार के छह मदरसों और ऊधमसिंह नगर के दो मदरसों को पीएम पोषण योजना में शामिल करने की स्वीकृति दी गई।
बैठक में विद्यालयों में स्वास्थ्य शिक्षा को अनिवार्य करने का निर्णय लिया। इसके तहत छात्रों के लिए प्रत्येक सप्ताह एक स्वास्थ्य कक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सरकारी डॉक्टरों के साथ निजी डॉक्टर, मेडिकल इंटर्न, पैरामेडिकल स्टाफ और आयुष चिकित्सकों की मदद ली जाएगी। साथ ही पाठ्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य को भी शामिल किया जाएगा।