छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जांजगीर-चांपा जिले मेंं करीब एक सौ तिरासी करोड़ रूपए की लागत के दो सौ पचासी विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जिले के खोखरा भांठा में बनाये गए स्पोर्ट्स स्टेडियम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को एक साथ एक ही जगह पर क्रिकेट, फुटबॉल, रनिंग ट्रैक, स्केटिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल जैसे कई खेलों के लिए शानदार मंच मिलेगा।
मुख्यमंत्री जांजगीर के शासकीय हाईस्कूल मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और नव विवाहित दंपत्तियों को शुभकामनाएं दीं।
एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जांजगीर चांपा जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
वहीं, मुख्यमंत्री ने आज जांजगीर-चांपा जिले के युवाओं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, क्रिएटर्स व गायकों को अपनी रचनात्मकता को आगे लाने का मंच उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय के कचहरी चौक के सी-मार्ट परिसर में हाईटेक स्टूडियो का शुभारंभ किया।