मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के ग्राम मौन, नीलकंठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप-ए की स्थापना के लिए मानकों में शिथिलीकरण को मंजूरी दी गई है।
वहीं, देहरादून के रेसकोर्स स्थित राज्य अतिथि गृह ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल में पूर्व स्वीकृत कार्यों के अतिरिक्त नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए करीब दो करोड़ 95 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
रुद्रप्रयाग जिले की बनियारी जवाहर नगर पेयजल योजना के अंतर्गत नलकूप निर्माण और संबंधित कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए से अधिक की मंजूरी दी गई है।