मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 19 वर्षीय चेक खिलाड़ी जैकब मेनसिक ने आज फ्लोरिडा में पुरुष एकल के फाइनल में छह बार के मियामी ओपन विजेता नोवाक जोकोविच को 7-6, 7-6 से हराया। इस जीत के साथ, मेनसिक कार्लोस अल्काराज़ के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सबसे कम उम्र के चैंपियन भी बन गए हैं। मेनसिक 2005 में पेरिस में टॉमस बर्डिच की जीत के बाद एटीपी मास्टर्स एक हजार इवेंट जीतने वाले पहले चेक खिलाड़ी भी बन गए।
Site Admin | मार्च 31, 2025 2:01 अपराह्न
मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट: चेक खिलाड़ी जैकब मेनसिक ने पुरुष एकल के फाइनल में नोवाक जोकोविच को 7-6, 7-6 से हराया
