महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज शिरडी और कोल्हापुर में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार बैठकें कीं।
अहिल्यानगर जिले के शिरडी विधानसभा क्षेत्र के सकोरी में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सुश्री वाड्रा ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि भाजपा के मन में छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को जवाब देना होगा कि महाराष्ट्र के उद्योगों को दूसरे राज्यों में क्यों स्थानांतरित किया जा रहा है और राज्य में खाली पदों को क्यों नहीं भरा जा रहा है।