मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए योजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। कल मुख्यमंत्री निवास में नवीन परिवहन सेवा-मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के संबंध में प्रारंभिक चर्चा के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर प्रदेश के सभी जनजातीय क्षेत्रों में सुगम यात्री परिवहन के लिए सरकार हर जरूरी प्रयास करेगी। सचिव परिवहन मनीष सिंह ने कहा कि नई परिवहन योजना में प्रदेश में यात्री बसों के संचालन की त्रि-स्तरीय मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए प्रदेश मुख्यालय स्तर पर एक राज्यस्तरीय होल्डिंग कंपनी गठित की जाएगी। प्रदेश के सात बड़े संभागों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और रीवा में 7 क्षेत्रीय सहायक कंपनियां भी गठित की जाएगी।
Site Admin | अप्रैल 1, 2025 10:26 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश में प्रारंभ की जाएगी मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा
