भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के बृहस्पतिवार की सुबह तक ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से टकराने की आशंका है। राज्य सरकार इसके संभावित प्रभाव को कम करने के लिए कई प्रयास कर रही है। सरकार तटीय जिलों के निवासियों की सुरक्षा, आवश्यक आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर सौ से एक सौ 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगा। ओडिशा के तटीय जिलों में बुधवार को भारी बारिश होने की आशंका है और पूरे राज्य में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भीषण तूफान के कारण तेज बारिश होने की आशंका है।