प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वे अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भावनाओं का पूर्ण रूप से सम्मान करते हैं और भारत-अमरीका संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करते हैं। प्रधानमंत्री ने श्री ट्रम्प के हालिया बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि भारत और अमरीका की साझेदारी बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध व्यापक और वैश्विक स्तर पर रणनीतिक हैं।
श्री ट्रम्प ने कल रात वाशिंगटन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और अमरीका के बीच विशेष संबंध हैं और इन्हें लेकर दोनों देशों में चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं और वे हमेशा उनके मित्र रहेंगे।
इससे पहले श्री ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि अमरीका ने भारत को चीन के हाथों खो दिया है।