भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अमेज़न, फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ गैर-अनुपालन वाले उत्पादों की बिक्री पर की गई सख्त कार्रवाई का कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खांडेलवाल ने स्वागत किया है।
श्री खांडेलवाल ने भारतीय मानक ब्यूरो की इस प्रवर्तन कार्रवाई को सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि यह ई-कॉमर्स कंपनियों को भारतीय कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक संदेश भेजेगा। उन्होंने इन विदेशी पूंजी से संचालित ई-कॉमर्स कंपनियों पर बार-बार भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा कि यह न केवल उपभोक्ताओं के लिए खतरनाक है, बल्कि यह देशभर के छोटे व्यापारियों के लिए भी नुकसानदेह है।