भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में एनडीए सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भाजपा के दो सांसदों को घायल करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि भाजपा सांसद प्रताप सारंगी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री चौहान ने बताया कि पार्टी के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अशोभनीय कृत्य था जिसे सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता। श्री चौहान ने कहा कि जनजातीय सांसद फांगनोन कोन्याक के साथ अनुचित व्यवहार किया गया और उन्होंने इसकी शिकायत राज्यसभा के सभापति से की है।
उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा अडानी समूह के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी के आरोपों और डॉ. बी.आर. आंबेडकर पर गृह मंत्री की टिप्पणी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। सांसदों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों पर श्री गांधी ने कहा कि भाजपा सांसद संसद भवन के प्रवेश द्वार के सामने खड़े थे और उन्हें अन्दर प्रवेश नहीं करने दे रहे थे।