बीजिंग और उत्तरी चीन में आज आए तूफान के कारण सैकड़ों उड़ानें और कई रेलगाडियां रद्द कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राजधानी के दो प्रमुख हवाई अड्डों पर 838 उड़ानें रद्द की गई हैं। चीन के अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया है।
चीन की राजधानी में एक दशक में यह पहली बार है कि जब तूफानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के कारण ऐतिहासिक स्थलों को भी बंद करना पडा है।