बिहार में, विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने आज जाति आधारित जनगणना की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पार्टी की मांग है कि बिहार विधानमंडल ने आरक्षण कोटा में बढ़ोतरी को जो मंजूरी दी थी, उसे भी लागू किया जाए। पार्टी का कहना है कि बिहार विधानमंडल की मंजूरी संविधान के नौवें अनुच्छेद के अंतर्गत है, इसलिए उस पर न्यायिक समीक्षा की बाध्यता नहीं है।
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में पार्टी कार्यालय में प्रदर्शन में भाग लिया। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इस मांग को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।