विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 आज से बिहार के गया जी में शुरू हो रहा है। इस वर्ष पितृपक्ष मेला 21 सितंबर तक चलेगा। दुनिया भर से लोग अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण अनुष्ठान करने गया पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज शाम इसका उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य अतिथि इस दौरान उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रशासन ने आने वाले लोगों की सुविधा और मेला अवधि के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। ऐसा माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में तीर्थयात्री विष्णुपद देवघाट और अन्य पवित्र वेदियों पर तर्पण करने गया जिले में पहुंचेंगे।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि आज गोदावरी तालाब पर तर्पण किया जाएगा, जिसके बाद 21 सितंबर तक विभिन्न तालाबों और पिंड वेदियों पर अनुष्ठान जारी रहेंगे। श्मशान घाट से लेकर गया जी बांध तक एक साथ चालीस से पचास हजार श्रद्धालु एक साथ बैठकर तर्पण कर सकेंगे।
इस बीच, पटना जिले का प्रसिद्ध पुनपुन पितृ पक्ष मेला भी आज पुनपुन घाट पर शुरू हो रहा है।