बिहार के राजगीर में एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में आज से सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। भारत के अलावा, चीन, मलेशिया और कोरिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
भारतीय टीम आज अपना पहला सुपर-4 मैच कोरिया के खिलाफ खेलेगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे राजगीर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले, शाम 5 बजे मलेशिया और चीन के बीच सुपर फ़ोर का दूसरा मुकाबला भी होगा।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
अपने आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने कज़ाकिस्तान पर 15-0 की शानदार जीत दर्ज की, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। भारतीय टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।
हॉकी इंडिया एशिया कप खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि पूरी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है।