अक्टूबर 6, 2025 2:31 अपराह्न

printer

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले चरण का उद्घाटन किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक की यात्रा की। लगभग 3.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटिड मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का नाम प्रायोरिटी कॉरिडोर दिया गया है। इस चरण में मेट्रो सेवाएं अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक संचालित होंगी। छह वर्षों के इंतजार के बाद पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले चरण का आज उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी 2019 में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। यात्रियों के लिए मेट्रो यात्रा कल से शुरू होगी। राज्य अर्धसैनिक पुलिस बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस को मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। तीन डिब्बों वाली प्रत्येक मेट्रो में प्रति यात्रा लगभग 900 यात्री बैठ सकते हैं।