फ्रेंच ओपन टेनिस में अमरीका की कोको गाफ ने विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका को रोमांचक मुकाबले में 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। कोको गाफ का फ्रेंच ओपन का पहला और दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
आज पुरुष सिंगल्स के फाइनल में मौजूदा चैम्पियन कार्लोज अल्कराज का मुकाबला नम्बर एक खिलाड़ी यानिक सिनर से होगा। अल्कराज ने सेमीफाइनल में लारेंजो मुसेटी को हराया, जबकि सिनर ने नवाक जोकोविच को लगातार सेटों में पराजित किया।
महिला डबल्स के फाइनल में इटली की सारा ईरानी और जस्मीन पाओलिनी की जोड़ी का सामना कजाकिस्तान की अन्नाडेनीलिना और सर्बिया की अलेक्सांद्रा की जोड़ी से होगा।