फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू के विरूद्ध संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। हाल ही में बायरू के एक बयान के बाद विपक्ष ने यह प्रस्ताव लाया था, लेकिन वह अपेक्षित समर्थन हासिल नहीं कर सका। बायरू ने अपने बयान में 2023 पेंशन सुधार पर खुली बातचीत का आह्वान किया था। साथ ही इस साल के बजट में फ्रांस के अत्यधिक घाटे को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया था। संसद में विपक्ष के अधिकांश लोगों ने इसकी आलोचना की और अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव को पारित होने के लिए 288 समर्थन की आवश्यकता थी, लेकिन सिर्फ 131 सांसदों का ही समर्थन प्राप्त हो सका।
Site Admin | जनवरी 17, 2025 1:40 अपराह्न
फ्रांस: प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू के विरूद्ध संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा
