फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के खिलाफ संसद में लाये गए दोनों अविश्वास प्रस्ताव विफल रहे, जिससे उनकी सरकार गिरने से बच गई। अब वे 2026 का बजट पेश कर सकेंगे।
पहला अविश्वास प्रस्ताव अति-वामपंथी फ्रांस अनबोड पार्टी द्वारा लाया गया था, जिसे केवल 271 मत मिले, जबकि सरकार हटाने के लिए 289 मतों की आवश्यकता थी। ऐसे में यह 18 मतों से विफल रहा। दूसरा अविश्वास प्रस्ताव, अति-दक्षिणपंथी नेशनल रैली की ओर से था, जो बड़े अंतर से विफल रहा।
श्री लेकोर्नू, सोशलिस्ट पार्टी के समर्थन से पद पर बने रहने में सफल रहे। विपक्षी समाजवादियों का समर्थन हासिल करने के लिए, प्रधानमंत्री लेकोर्नू ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विवादित पेंशन सुधार योजना को 2027 के राष्ट्रपति चुनाव तक के लिए स्थगित कर दिया। पेंशन परिवर्तनों को स्थगित करने के इस कदम से प्रधानमंत्री लेकोर्नू को फिलहाल राहत मिली है।