प्रमुख घेरलू बाजार सूचकांक आज शून्य दशमलव चार प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 370 अंक बढ़कर 81 हजार 644 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103 अंक बढ़कर 24 हजार 980 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के व्यापक बाजार की अगर बात करे तो मिड-कैप इंडेक्स और स्मॉल-कैप इंडेक्स दोनों में शून्य दशमलव नौ-सात प्रतिशत की वृद्धि हुई।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियां लाभ में रहीं। सबसे ज़्यादा लाभ में रहने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स में साढ़े तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई, अदानी पोर्ट्स में तीन दशमलव एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई और रिलायंस दो दशमलव आठ प्रतिशत से अधिक बढा। सबसे ज़्यादा घाटे में रहने वाली कंपनियों में बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में एक प्रतिशत से अधिक और पावरग्रिड तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में शून्य दशमलव सात प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई।