प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा के महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर को आज उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के विकास में श्री माणिक्य बहादुर के अनुकरणीय प्रयासों की सराहना की। श्री मोदी ने कहा कि गरीबों को सशक्त करने और सामाजिक उत्थान तथा जनसेवा के प्रति उनका समर्पण आज भी सबको प्रेरित करता है। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार और त्रिपुरा सरकार उनके सपने को साकार करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
आधुनिक त्रिपुरा के वास्तुकार के नाम से प्रसिद्ध महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर ने वर्ष 1923 से 1947 तक शासन किया।