प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम मन की बात में झांसी जिले की ‘जल सहेली’ कही जाने वाली जल स्वयंसेवकों का उल्लेख किया जिनके प्रयासों ने जिले के बबीना क्षेत्र के घुरारी नदी का कायाकल्प कर दिया है। आकाशवाणी से बातचीत में झांसी जिले के सिमरावारी गांव की जल सहेलियों ने बताया कि पहले बांध की जांच नहीं होने के कारण जल की बर्बादी होती थी। लोगों को गर्मी के मौसम में पेय जल की कमी से भी जूझना पड़ता था। इसके बाद उन्होंने नदी के पुनरूद्धार के लिए समेकित रूप से कार्य करने का निर्णय लिया।