मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 11:55 पूर्वाह्न

printer

पूर्व अमरीकी एनएसए जॉन बोल्टन ने भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना की

 
 
पूर्व अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन ने गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना की। उन्होंने भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस और चीन के करीब लाने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना की। इस टैरिफ ने पिछले अमरीकी प्रशासन की दशकों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
 
 
एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बोल्टन ने कहा कि व्हाइट हाउस ने मोदी को रूस और चीन के करीब लाकर अमरीका-भारत संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है। बीजिंग ने खुद को अमरीका और डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प के रूप में पेश किया है।
 
 
बोल्टन ने ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना करते हुए कहा कि इसने भारत को तत्कालीन सोवियत संघ (रूस) के साथ शीत युद्ध के संबंधों से दूर करने और चीन से बढ़ते खतरे से निपटने के पश्चिमी प्रयासों को दशकों तक ध्वस्त कर दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला