उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आज अज्ञात हमलावरों ने एक यात्री वाहन पर गोलीबारी करके छह लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि वाहन दरादर से सद्दा जा रहा था। अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे निचले कुर्रम ज़िले के महोरा के पास संदिग्ध आतंकवादियों ने वाहन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और शवों को ज़िला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है।
इससे पहले कल खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। सेना ने बताया कि हमले में छह सैनिक और पाँच आतंकवादी मारे गए।