पर्यटन और नागर विमानन विभाग के मुख्य अपर सचिव सी.एस.राव ने आज घोषणा की कि उत्तर सिक्किम में पर्यटन कल से शुरू होने जा रहा है। पर्यटकों को लाचुंग, यमथंग घाटी और जीरो प्वाइंट तक जाने की अनुमति होगी। परमिट आज से उपलब्ध है। प्राकृतिक आपदा के कारण ये क्षेत्र मई महीने से बंद है।
श्री राव ने बताया कि सीमा सुरक्षा संगठन के सहयोग से उद्घाटन किए गए संकलंग पुल ने द्ज़ोंगू से संपर्क बहाल कर दिया है और यात्रा समय लगभग डेढ़ घंटे कम हो गया है। लाचेन अगले सीजन में दोबारा खोला जाएगा। श्री राव ने बताया कि पर्यटकों को दोपहर एक बजे तक संकलंग पुल की चौकी और लौटते समय टूंग पुल की चौकी दोपहर दो बजे तक पार करनी होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के युद्धक्षेत्र पर्यटन के संबंध में घोषणा का उल्लेख करते हुए श्री राव ने बताया कि सिक्किम-नाथुला, चोला और डोकलाम के तीन स्थल इस पहल के हिस्से हैं। नाथुला पहले से ही खुला हुआ है, लेकिन चोला और डोकलाम इस महीने की 27 तारीख को खोल दिए जाएंगे।