पंजाब में फसल परिवर्तन के कारण कपास की खेती को बेहतर प्रोत्साहन मिला है। जिससे इसकी खेती में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अंतर्गत फसल बुवाई क्षेत्रफल पिछले वर्ष 2 लाख 49 हजार एकड़ से बढ़कर 2025 में इस वर्ष 2 लाख 98 हजार एकड़ हो गया है। राज्य के चार जिले फाज़िल्का, मनसा, बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब, इस समय कपास की खेती में अग्रणी हैं।
पंजाब सरकार ने उत्पादकों को कपास के बीज पर 33 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने का फैसला किया है। इसके अतंर्गत 49 हजार से अधिक किसानों को पहले ही ऑनलाइन पंजीकृत किया जा चुका है। मुख्य कृषि अधिकारियों को 15 जून तक सभी कपास उत्पादकों को ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने का निर्देश दिया गया है।