पंजाब में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के प्रयासों के तहत राज्य सतर्कता ब्यूरो ने पिछले वर्ष कई मामलों में 173 लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया । इनमें 10 राजपत्रित और 129 अराजपत्रित अधिकारियों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, पंजाब सिविल सेवा अधिकारी और एक महिला सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हैं।
सतर्कता ब्यूरो के मुख्य निदेशक-सह-विशेष डीजीपी वरिंदर कुमार ने बताया कि अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद राज्य सरकार ने एक राजपत्रित और एक अराजपत्रित अधिकारी को भी बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि अदालतों ने इन मामलों में 5,000 रुपये से लेकर 5,00,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है, जो कुल 22 लाख 42,000 रुपये है।