नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा है कि नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में 36 में से 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया। आज शाम नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की यह अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी है।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि बैठक के दौरान केंद्र और राज्यों की एकजुटता देखी गई