मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2025 7:43 अपराह्न

printer

निर्वाचित नेताओं को संसद और विधानसभाओं की गरिमा तथा मानकों को बनाए रखना चाहिए-संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि निर्वाचित नेताओं को संसद और विधानसभाओं की गरिमा तथा मानकों को बनाए रखना चाहिए। श्री रिजिजू ने यह बात आज नई दिल्ली में दिल्ली विधानसभा के पहले अध्यक्ष चरती लाल गोयल की 98वीं जयंती समारोह में कही। श्री रिजिजू ने कहा कि वर्तमान में कई राजनेता केवल राजनीतिक लाभ के लिए बेरुखी भरे बयान देते हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों और विधायकों को अपने पूर्ववर्ती नेताओं के स्थापित मानकों का स्‍मरण रखने की सलाह दी। श्री रिजिजू ने उनका सम्मान करने तथा लोकतंत्र की भावना को बनाए रखने का भी परामर्श दिया। उन्‍होंने कहा कि संसद और राज्य विधानसभाओं का सुचारू संचालन लोकतंत्र में लोगों का विश्वास बनाए रखता है।

    श्री रिजिजू ने श्री चरती लाल गोयल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री गोयल को दृढ़ व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता के कारण दिल्ली विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुना गया था। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी निर्वाचित नेताओं से पद पर रहते हुए अपने शब्दों का चयन सावधानी से करने का आह्वान किया। उन्होंने नेताओं से अपने लिए उत्कृष्ट मानक स्थापित करने और असंसदीय टिप्पणियों से बचने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में चर्चा का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत मुद्दों की जगह सदैव जनता से जुड़े मुद्दों पर होना चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला