मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2025 8:14 पूर्वाह्न

printer

नागालैंड: एनपीएफ ने मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो से पार्टी में लौटने और इसका नेतृत्व करने की औपचारिक अपील की 

 
नागालैंड में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में, पूर्वोत्तर की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी, नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो से पार्टी में लौटने और इसका नेतृत्व करने की औपचारिक अपील की है। कोहिमा स्थित एनपीएफ के केंद्रीय कार्यालय में कल हुई बैठक में पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी परिषद (सीईसी) में यह प्रस्ताव पारित किया गया। यह कदम सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और एनपीएफ के बीच संभावित विलय की बढ़ती अटकलों के बीच उठाया गया है।
 
मीडिया को संबोधित करते हुए एनपीएफ के महासचिव और विधायक अचुम्बेमो किकोन ने पुष्टि की कि सीईसी ने मुख्यमंत्री श्री रियो से पार्टी और नागा लोगों के हित में एनपीएफ में फिर से शामिल होने और नेतृत्व संभालने की अपील की है। विधायक किकोन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि एनपीएफ मुख्यमंत्री श्री रियो को पार्टी का अभिन्न अंग मानता रहा है और उनकी वापसी से जनता में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।
 
सीईसी ने दो सांसदों और 60 विधायकों सहित वर्तमान और पूर्व विधायकों से एनपीएफ के बैनर तले एकजुट होने का भी आह्वान किया।
 
इस बीच, एनपीएफ अध्यक्ष अपोंग पोंगेनर ने अपने पहले के बयान को दोहराते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री श्री रियो लौटने का फैसला करते हैं तो वे पद छोड़ने को तैयार हैं। एनपीएफ अध्यक्ष पोंगेनर ने आश्वासन दिया कि वे एनपीएफ का नेतृत्व करने और नागालैंड में पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने में श्री रियो का पूरा समर्थन करेंगे।
 
श्री रियो 2017 में एनपीएफ छोड़कर एनडीपीपी में शामिल हो गए थे। वर्तमान में, एनपीएफ के केवल दो विधायक हैं, जबकि रियो के नेतृत्व में एनडीपीपी के 32 विधायक है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला